निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान ने अध्यक्ष प्रत्याशी रुबीना के लिये किया जन सम्पर्क…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बहराइच में हो रहे निकाय चुनाव के अंतिम क्षणों में प्रचार समाप्ति के बाद पालिका अध्यक्ष पद की निर्दल प्रत्याशी रुबीना रेहान की जीत सुनिश्चित कराने के प्रयास में पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान खान ने टोलियों के जरिये शहर के घर घर पर दस्तक देते हुए लोगों से मुलाकात की और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।इसी संदर्भ में शहर के नव्वागढ़ी,राय पुर राजा,सिविल लाइन,दरगाह शरीफ,नौरय्या,कानूनगो पूरा इलाकों में लोगों ने आपसी मीटिंगें कर रुबीना रेहान के पक्ष में वोट करने पर बल दिया।उनका मानना था कि पूर्व पालिका चेयरमैन के कार्य काल मे इन क्षेत्रों में जितना विकास कार्य किया गया है उतना इससे पूर्व कभी भी नही किया गया,जबकि उन्होंने पूरे पालिका क्षेत्र में काम कराये हैं परन्तु इन नव विकसित क्षेत्रों में किये गये विकास के कार्य उनकी बेहतर कार्य शैली को उजागर करती है।