बहराइच :(अब्दुल अजीज)निकाय चुनाव 2017 के तहत बहराइच नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रवर्ति जोशी ने आज पूरे जोश ओ खरोश के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना पर्चा नाम जदगी दाखिल किया।अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व श्रीमती जोशी ने अपने पति शाश्वत जोशी और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह शरीफ पहुंच कर आस्ताना-ए-गाज़ी पर माथा टेकते हुये अपनी विजय की कामना स्वरूप दुआ मांगने के बाद संघारण मन्दिर व गुरु द्वारा पहुंच कर वहां भी माथा टेका फिर उसके बाद अपने काफिले के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी की अदालत पर पहुंच कर अपना नामांकन कराया।इस मौके पर उनके साथ उनके पति शाश्वत जोशी के अलावा सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव,महा मंत्री जफर उल्ला खान बन्टी,कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान,डा0 आलम सरहदी,अफ़साल शानू,आबाद अहमद,सुरेश यादव आदि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।इसके अलावा नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन हाजी रेहान खान आढ़ती की पत्नी श्रीमती रुबीना रेहान ने भी निर्दल प्रत्याशी के रूप अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।यहां पर ये बात याद रखने की है कि 2017 के इस निकाय चुनाव के लिये बहराइच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का पद महिलाओं के लिये आयोग की ओर से आरक्षित कर दिया गया है,जिसके आधार पर ये नामांकन दाखिल किये गये।इसी तरह शहर के सलारगंज वार्ड से सपा की ओर से मो0शुऐब और नाज़िरपुरा पश्चिमी से पत्रकार अब्दुल कादिर की पत्नी जीनत बेगम ने सभासद पद के लिये अपना नामांकन कराया है।इस दौरान अपने नामांकन के बाद पत्रकारों से बात चीत में श्रीमती जोशी ने कहा कि वैसे तो मैं और मेरे परिवार के लोग राजनीति से काफी दूर रहे हैं लेकिन शहर की बदहाल व्यवस्था और व्यापक गन्दगी आदि को देखकर शहर का विकास करने की चाहत में वह इस चुनावी समर में उतरी हैं और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आशीर्वाद से सपा का परचम लेकर जनता के समक्ष हाजिर हुई हैं।