निकाय चुनाव को लेकर शुरू हुआ प्रचार प्रसार,जनसम्पर्क का दौर हुआ शुरू……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा शंखनाद करने के साथ ही बहराइच जनपद में दो नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायतों के प्रस्तावित चुनाव को लेकर कर राजनैतिक पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों के चयन का अभी भले ही पत्ते न खोले हों लेकिन बहराइच नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के दावेदारी करने वाले पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान खान और समाजसेवी अकरम सईद ने इस चुनावी अखाड़े में ताल ठोकते हुये चुनाव प्रचार के लिये अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है।2017 में होने जा रहे इस निकाय चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा कराये गये परिसीमन के आधार पर बहराइच की पालिका अध्यक्ष को महिला प्रत्याशी के लिये आरक्षित कर दिया गया है और इस आधार पर 2012 के निकाय चुनाव में पीस पार्टी के टिकट से विजयी पताका लहराते हुये चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचने वाले हाजी रेहान खान ने इस बार अपनी पत्नी श्रीमती रुबीना रेहान को मैदान में उतारने की घोषणा करते हुये निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है,वही एक मात्र घोषित राजनैतिक पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) की उम्मीदवार और नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अकरम सईद की पत्नी श्रीमती तरन्नुम के पक्ष में जनाधार बटोरने के प्रयास अकरम सईद ने भी अपनी ताकत झोंक दी है और वह भी लोगों से मुलाकात का दौर शुरू कर अपनी उपस्थिति का एहसास करा रहे हैं।इसी तरह सपा की ओर से और कांग्रेस की ओर से भले ही किसी अधिकृत प्रत्याशी के नामों की कोई घोषणा न की गई हो परन्तु सपा की ओर से सिटी मान्टेसरी स्कूल के संस्थापक स्व0 जोशी जी की पुत्र वधु और कांग्रेस पार्टी की ओर से अलका महफूज की दावेदारी पेश करते हुए मतदाताओं से वोट मांगने के लिये उनकी होर्डिंग बैनर दिखाई देने लगे हैं।सत्ताधारी भाजपा ने मौन धारण कर रखा है और ऐसी सूचनाएं भी आ रही हैं कि आने वाली 1 तारीख को ये पार्टियाँ भी अपने अपने पत्ते खोलते हुए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देंगे।बहराइच में दूसरे चरण में 26 नवम्बर को मतदान कराने की घोषणा की गई है।शहर में चल रही इस चुनावी बयार में क्षेत्र के मतदाताओं की चुप्पी सभी संभावित प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने तेज कर दी है और उन्हें रिझाने के लिये हर उम्मीदवार क्षेत्रों में घूमने व लोगों से सलाम दुआ से लेकर मौत मिट्टी के समय श्मसान घाट पहुंचने की होड़ लगा दी है।अब देखना ये है कि आने वाला समय में प्रतिष्ठा की इस नगर पालिका के अध्यक्ष का ताज किस भाग्यशाली के सर पर सजेगा।