लखनऊ। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले ही सोमवार को 22 प्रत्याशियों ने बीएसपी के सिंबल पर नामांकन दाखिल कर दिया। इनमें बीजेपी व सपा के कई बागी भी शामिल हैं। सूची जारी होने के बाद कई ऐसे चेहरे सामने आने वाले हैं, जो दूसरी पार्टियों के बागी माने जा रहे हैं। इससे साफ है कि बीएसपी ने निकाय चुनाव में अपनी सीट निकालने के लिए बागियों को बसाने की तैयारी कर ली है।
विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार खो चुकी बीएसपी निकाय चुनाव के जरिए ‘कमबैक’ करने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने उन प्रत्याशियों को टिकट देने का फैसला किया है जो विरोधी पार्टियों के बागी हैं, लेकिन अपने वॉर्ड में सीट निकालने का दमखम रखते हैं। बीएसपी ने सोमवार देर रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की, लेकिन गुपचुप कई सीटों पर मुहर लगा दी। राजा राम मोहन राय वॉर्ड से अब तक निर्दलीय चुनाव लड़ते रहे दीपक पाठक ने भी बीएसपी के सिंबल पर नामांकन कर दिया है। इसके अलावा महात्मा गांधी वॉर्ड से सपा के टिकट पर पार्षद रह चुकीं संगीता के पति सुनील ने भी बीएसपी का दामन थाम लिया। सोमवार को उन्होंने भी नामांकन कर दिया है। वहीं गुरुनानकनगर वॉर्ड से सपा का टिकट न मिलने पर अनीता पाल ने बीएसपी से पर्चा दाखिल कर दिया। इब्राहिमपुर द्वितीय वॉर्ड से सुनील रावत, अम्बेडकर नगर वॉर्ड से जगत नारायन सिंह, ऐशबाग वॉर्ड से मन्तशा ने भी बीएसपी का दामन थाम लिया है।
वहीं न्यू हैदरगंज द्वितीय से आनंद यादव भी सपा का दामन छोड़कर बीएसपी के सिंबल पर पर्चा दाखिल कर चुके हैं। मौलाना कल्बे आबिद प्रथम से जावेद अब्बास रिजवी, भवानीगंज वॉर्ड से मो. शरीफ, बालागंज वॉर्ड से रामसिंह भारती, सआदतगंज वॉर्ड से किशन कुमार, कन्हैया माधोपुर द्वितीय से आलिया खातून, मल्लाही टोला प्रथम से संतोषी कश्यप ने भी बीएसपी से पर्चा भरा है। फैजुल्लागंज तृतीय से बीएसपी के कृष्णकांत शुक्ला ने पर्चा दाखिल किया। बीजेपी से टिकट न मिलने पर उन्होंने बीएसपी का दामन थामा है। कदम रसूल वॉर्ड से बीएसपी से मिर्जा इलियास बेग ने भी पर्चा दाखिल किया। वहीं वॉर्ड 43 से आशुतोष मौर्या ने भी हाथी की सवारी की है। जानकीपुरम प्रथम से बीएसपी की शहनाज ने नामांकन किया। वह सपा से टिकट के जुगाड़ में भी थीं। बाबू जगजीवन राम से पंकज सक्सेना ने बीएसपी के सिंबल पर पर्चा दाखिल किया। वह भी बीजेपी से टिकट के जुगाड़ में थे। इसके अलावा सपा से टिकट न मिलने पर वॉर्ड शंकरपुरवा तृतीय से रशिया खान ने और शहीद भगत सिंह से संतराम ने भी बीएसपी के सिंबल पर पर्चा दाखिल किया है। बीएसपी जिलाध्यक्ष एचके गौतम ने कहा कि अभी लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। जीताऊ प्रत्याशियों को तरजीह दी जाएगी।