28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को एकजुट होकर जिताएं


सपा की बैठक गांधी भवन में सक्रिय सदस्यों के जिला सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सक्रिय सदस्यों के जिला सम्मेलन में हर विधानसभा से सभी सक्रिय सदस्यों को अपनी सक्रिय सदस्य रसीद के साथ पहुंचना जरुरी है। स्थानीय निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर मदद करें। जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि सक्रिय सदस्यों का लक्ष्य राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शाहजहांपुर को दिया था। उसे शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस लगातार सपा कार्यकर्ता व नेताओ पर फर्जी मुकदमें लिखकर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है। विधायक शरदवीर सिंह, पूर्व विधायक कोविद कुमार सिंह, अनवर अली,सैयद रिजवान अहमद,गायत्री वर्मा,कपिल सिंह,डा. नवनीत यादव,पंकज वर्मा, हिमांशु बाजपेई, मुनीश सिंह परिहार, विक्रान्त चौधरी, इम्तियाज मंसूरी,ओम गुप्ता,केपी सिंह यादव,गोपाल अग्निहोत्री,राजेन्द्र यादव,अजफर अली मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें