निकाय चुनाव के मद्देनजर सपा ने अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान,प्रवर्ति जोशी बनाई गई बहराइच की उम्मीदवार…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने बहराइच में अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।इस सिलसिले में आज पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में सपा निकाय चुनाव के ऑब्जर्वर जगन्नाथ प्रसाद यादव ने पार्टी हाई कमान के निर्देशन पर बनाई गई लिस्ट के मुताबिक जनपद दो नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में शिक्षा जगत में सराहनीय कार्य करने वाले सपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता बहराइच निवासी जैकी की पत्नी श्रीमती प्रवर्ति जोशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है नानपारा नगर पालिका के लिये पूर्व अध्यक्ष अब्दुल वहीद के नाम की घोषणा की है।जैसा कि सभी जानते हैं कि श्री वहीद अपने फायदे के लिये पाला बदलने में काफी माहिर माने जाते हैं जो निर्दल से बसपा और बसपा के बाद अब अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होकर एक बार फिर नानपारा के चेयरमैन पद की कुर्सी हासिल करना चाहते हैं।इसी तरह जरवल के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में पूर्व अध्यक्ष शकील रायनी को मैदान में उतारा गया है।किन्ही कारणों से रिसिया के नाम का अभी ऐलान नही किया जा सका है।इस मौके पर मौजूद बहराइच की प्रत्याशी प्रवर्ति जोशी ने नगर के विकास के साथ साथ महिलाओं और लड़कियों की शैक्षणिक विकास को अपना सपना बताया।उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिये उस समाज की लड़कियों का शिक्षित होना अनिवार्य है और चूंकि मैं इस क्षेत्र से जुड़ी हूं बहराइच की सीट महिला आरक्षित होने की वजह से मुझे अवसर मिल रहा है कि हम अपने महिला समाज के विकास पर भी बल दें जबकि मेरी सोच है कि मैं अपने प्रयासों और कार्यों से बहराइच नगर पालिका को एक आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त करा सकें।