लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव की अग्रिपरीक्षा से डर गए हैं। इसी के चलते सब्जी के बढ़ी कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार हरकत में आ गई है। सीएम योगी ने सब्जी के दामों को कंट्रोल में करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें..स्वामी प्रसाद मौर्या के पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सीएम ने मंडियों के सब्जी भाव की समीक्षा
निकाय चुनाव के दौरान अचानक सब्जियों में भारी बढ़ोत्तरी ने सीएम की चिंता की लकीरे बढ़ा दी हैं। चुनाव में इसका असर न पड़े इसके लिए सीएम योगी हरकत में आ गये हैं। उन्होंने 9 नवम्बर दिन गुरुवार को लखनऊ के शास्त्री भवन में मंडियों में सब्जी के बढ़े दामों को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने सब्जी में टमाटर और प्याज के दामों को नियंत्रण में रखने के लिए जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए।
इस महीने के अंत तक सस्ता हो सकता टमाटर
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में यह पता चला कि वर्तमान में टमाटर के थोक भाव 2500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल है जिसके कारण बाजार में फुटकर भाव 40 से 50 रुपये किलो में बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम थोक दाम 2600 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल है जिसके कारण बाजार में 35 रुपये किलो प्याज बिक रहा है। मंडी विभाग के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि यूपी में टमाटर की फसल होने वाली नवम्बर तक बाजार में आ जाएगी जिसके कारण इस महीने के अंत तक प्याज व टमाटर सस्ता हो सकता है।
यह भी पढ़ें..बड़ी खबर: काँग्रेस के बुलावे पर गुजरात पहुंचेंगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री