28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

निघासन क्षेत्र में कब्जा धारकों का बोलबाला


कई सालों से अपने कब्जे में कर रखी है ग्राम समाज आबादी की जमीन

लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।सीएम साहब एक नजर जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन पे भी डाल लीजिये यहाँ पर कब्जा धारकों के हौसले इतने बुलंद है कि ग्राम समाज से लेकर आबादी की जमीन को अपने कब्जे में कर रक्खा है और बेचारा गरीब जिनके पास झोपड़ी डालने भर की जगह नही वो अपनी विवस्था व लाचारी पर आँशु बहाता हुआ नजर आता है उस गरीब की लाचारी का फायदा उठाते है तहसील निघासन के दबंग जिससे ग्राम समाज से लेकर आबादी की जमीन,सरकारी इमारतों पे भी कब्जा कर डालते है क्योंकि इन दबंगों को न तो किसी अधिकारी का भय है न तो सरकार का भय है।

हैरानी की बात तो तब हुई जब दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन को तो अपने कब्जे में कर ही रक्खा है साथ मे कब्जा की हुई मरघट की जमीन की बिक्री भी करने लगे है बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने सभी जिलों के अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए है कि अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए मगर तहसील निघासन के अधिकारियों को योगी सरकार के नियमों का कोई भय नही जिससे कब्जा धारकों के हौसले बुलंद।

बताते चले कि तहसील निघासन के गाँव झंडी में ग्राम समाज, आबादी की जमीन व मरघट की जमीन पे दबंगों ने अपना तम्बू गाड़ रक्खा है और तहसील निघासन के ही गाँव लालपुर में भी दबंगों ने ग्राम समाज की काफी जमीन काफी समय से अपने कब्जे में कर रक्खी है।

बार बार अखबारों में खबरों के प्रकाशन के बाद भी तहसील के अधिकारियों के साथ-साथ जिले के भी अधिकारी कब्जा धारकों पे कोई कार्यवाही नही की जिससे तहसील निघासन में कब्जा धारकों का बोलबाला नजर आ रहा है और इसका कारण है कि दबंग अपनी मनचाही जगह पे अपना तम्बू गाड़ देते है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें