शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- वन्य जीवों के शिकार सहित उनकी व उनके अंगों की तस्करी के लिए तराई क्षेत्र व यहाँ के जंगल हमेशा से तस्करों की पनाह गाह रहे है। यह कोई पहला वाकया नही है कि 49 कछुये पुलिस ने पकड़े हो, यहाँ के जंगली जीव,बाघ ,अजगर ,कछुए, व वेश कीमती जड़ी बूटिया, सरीश्रृप आदि सदियों से विदेशियों को आकर्षित करते रहे है।
जिसके चलते आये दिन तस्करों को किसी न किसी वन्यजीव के साथ पकड़े जाने की खबर मिलती है।
ज्ञात हो कि निघासन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है जी हाँ निघासन के झंडी रोड स्थित जनता ढाबा के पास कुछ तस्कर 49 कछुओं की बिक्री करने निकले थे जिसकी सूचना किसी तरह से निघासन कोतवाल अजय यादव को मिल गयी जिससे कोतवाल अजय यादव वहाँ पहुंच कर 3 तस्करों को 49 कछुओं के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया।