सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट आगामी लोकसभा चुनाव व होली त्यौहार के मद्देनजर सीओ सिटी योगेंद्र सिंह व सी आई एस एफ कंपनी एवं थाना रामकोट पुलिस के साथ सोमवार को क्षेत्र के क्रेटिकल संवेदनशील बूथों समेत क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने एवं होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह किया गया।
इस मौके पर सी आई एस एफ एफ बटालियन सहित सीओ सिटी योगेंद्र सिंह रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक उपनिरीक्षक प्रदीप पाण्डेय, उपनिरीक्षक रोहित कनौजिया, कांस्टेबल विनय कुमार पटेल, बाइक डायल 100 रविंद्र कुमार, अजीत बाजपेई, कानूनगो राममोहन दीक्षित, लेखपाल अग्रिम सिन्हा आदि ने थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी, खूबपुर, अहाता कप्तान, नवीन चौक, इस्माइलपुर, व रामकोट कस्बा एवं संवेदनशील क्षेत्र मैनासी सरैया, इन्द्रौली, बिहट गौड़ क्षेत्र का भ्रमण कर होली पर्व शांतिपूर्वक मनाने एवं निडर होकर अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।
इस मौके पर रामकोट प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास उर्फ पप्पू वर्मा, करियामऊ प्रधान आनंद मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।