भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई के तट पर दुनिया की सबसे ऊंची इमरात बनाने की योजना है। ये भव्य योजना जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है। गडकरी मुंबई पोर्ट ट्रस्ट को शहर के “सबसे अमीर मकान मालिक” के रूप में देखते हैं और वह इस विशाल बंजर भूमि को बदलना चाहते हैं।
समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई को गडकरी ने बताया कि मुंबई में हम नंबर वन लैन्ड्लॉर्ड हैं। यहां मशहूर ताज होटल, बलार्ड एस्टेट, रिलायंस भवन, हम मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के मालिक हैं। यहां पर बंदरगाह के साथ विशाल भूमि विकसित करने के लिए बेहतरीन योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि योजनाएं तैयार हैं और हम केंद्र की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
गडकरी ने आगे कहा कि हम बिल्डरों और निवेशकों को अपनी जमीन नहीं दे रहे हैं, हम इस क्षेत्र को विकसित करने की योजना बना रहे हैं। हम मरीन ड्राइव से तीन गुना बड़े ग्रीन, स्मार्ट रोड बनाएंगे। हमने बुर्ज खलीफा से बड़ी ऐतिहासिक स्थल की योजना बनाई है। योजना तैयार है, हम कैबिनेट से मंजूरी का इंतेजार कर रहे हैं।