28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

निरंकार प्रसाद बने नानपारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष,प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी ने दिलाई नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ…….

नानपारा की नव निर्वाचित अधिवक्ता संघ को कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दिलाई शपथ…...


बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :-तहसील अधिवक्ता एसोशिएशन नानपारा की नई कार्यकारिणी  शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि प्रदेश कैबिनेट  सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे।अध्यक्षता रामा दल वर्मा ने की।संचालन रूप नरायन जायसवाल ने की। पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उ0प्र0 अजय कुमार शुक्ल,एस डी एम नानपारा गौरांग राठी सहित तमाम अधिकारी अधिवक्ता मोजूद रहे।माल्यार्पण के उपरान्त नव निर्वाचित अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो0 अरसद, महासचिव गणेश कुमार सिंह सहित नई कार्यकारिणी को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा अधिवक्ता समाज मे अन्याय को रोकने का काम करता है।देश समाज के लिए काम करता है।अधिवक्ता ईमानदारी से  पीड़ित को न्याय दिलाये भगवान व देश के प्रति न्याय होगा।

उन्होंने कहा नानपारा से हमने वकालत शुरू की।नानपारा में पढ़ाई की।नानपारा से बहुत लगाव है।ग्राम न्यायालय व जिला बनाने की मांग पर संसाधन की कमी बताया।संसाधन मिलने पर मांग जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष ने बार बेंच में तालमेल बनाये रखने की बात की। पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उ0 प्र0 अजय कुमार शुक्ला ने प्रदेश सरकार के एजेंडे को याद दिलाया अधिवक्ता ग्रुप इंश्योरेंस में अधिवक्ता की उम्र60 से 70 वर्ष करने, कल्याण निधि को 1.50 लाख से 5 लाख करने की बात याद दिलाई। एसडीएम नानपारा गौरांग राठी ने बार बेंच सहयोग सहित नई कार्यकारिणी को बधाई दी। सी ओ नानपारा सुरेंद्र यादव ने पीड़ित को न्याय दिलाने की अपील की। नव निर्वाचित अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल ने अधिवक्ता हित मे बेहतर कार्य करने,बार बेच सहयोग कायम करने का भरोसा दिलाया।जनकल्याण संस्थान अध्यक्ष शकील अंसारी,केशव पांडेय ने नानपारा जिला बनाने का ज्ञापन कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा। एल्डर कमेटी के कमल पति गुप्त ने  मांग पत्र पढ कर सुनाया। इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम,जिला पंचायत सदस्य  पंकज जायसवाल, अधिवक्ता मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें