निराला नगर के नर्मदेश्वर मंदिर में हुई हल्दी और मेंहदी की रस्म लखनऊ 10 मार्च। शिवरात्रि के महापर्व की पूर्व संध्या पर बुधवार 10 मार्च को निराला नगर में चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आध्यात्मिक विवाह समारोह के जश्न की तैयारियां देखते ही बनी। आचार्योँ की उपस्थिति में बाबा का गंगाजल, दूध, शहद आदि से अभिषेक करने के बाद हल्दी अर्पित की गई।
इसके साथ ही महिलाओं ने हाथों पर मेंहदी भी रचाई। मंदिर में सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल की अगुआई में आचार्य रामकृष्ण पांडे की अगुआई में बाबा को वेद मंत्रा के उच्चारण के साथ हल्दी, मेहंदी, भस्म ,केसर अर्पित की गई। महिलाओं- शिवानी सिंह ,मधु रावत ,रमा तिवारी, प्रिया वर्मा ने हाथों पर मेंहदी में अष्ट कली, कमल ,मोर, बगिया, पान का पत्ता ढोल ,त्रिशूल, शिवलिंग दर्शाया।आओ मेरी सखियों मुझे हल्दी लगाओ मुझे शिव शंकर की दुल्हन बनाओ का भजन महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ गया l सनातन रक्षादल की ओर से गुरुवार 11 मार्च को भव्य श्रंगार और महा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेषतौर से उत्तराखंड के लोकप्रिय लोक वाद्य ढोल-दमाऊ के साथ महा आरती की जाएगी। भजन संध्या के साथ ही ठंडाई का वितरण भी किया जाएगा। बुधवार को भी भक्तों का मंदिर परिसर में पूजन अर्चन किया जाता रहा।
भवदीय
अभिषेक अग्रवाल
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
सनातन रक्षादल