28 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

निराला नगर में थाइलैंड दल ने किया भगवान जगन्नाथ का पूजन

निराला नगर स्थित शिव मंदिर में आयोजित भगवान जगन्नाथ पूजन समारोह के दूसरे दिन बुधवार को भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा थाइलैंड से आए दल ने की। इसके साथ ही मारवाड़ी समाज, बंगीय समाज, वैश्य समाज की ओर से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की छायाचित्र छवि को फूलों से सजी पालकी से शिव मंदिर की परिक्रमा करवायी गई।

मंदिर परिक्रमा से पहले विधि विधान से पूजन अनुष्ठान हुआ। उसमें भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को आम, जामुन, चने और मूंग की दाल का भोग लगा। खास बात यह रही कि पूजन में थाईलैंड का दल भी शामिल हुआ। थाईलैंड की उबन सरी याचन ने बताया ने बताया कि उनके पूर्वजों का सम्बंध गोरखपुर से है। वर्तमान में थाइलैंड में भी भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार परंपरानुसार कर रही है। पांच साल बाद वह लखनऊ आई है। उन्हें न्यू भारत की छवि आकर्षित करती है। उनके साथ उनके पति राम सिंह भी आये हैं। वह वहां समाजसेवा का भी कार्य करते हैँ।

इस पूजन में जगन्नाथ पूजा समिति के अध्यक्ष अशीष अग्रवाल, सचिव अभिषेक अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज की संरक्षक चन्द्रलता अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अलका बंसल, सुप्रिया अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, वैश्य समाज के प्रतिनिधि अवधेष कौशल और कोलकाता से आये बंग समाज के प्रतिनिधि जॉय बैनर्जी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें