28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए वस्तुओं के किराये की दरें हुई निर्धारित

बहराइच,NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 चुनाव खर्च में वस्तुओं की किराये की दर का निर्धारण कर दिया गया है। चुनावी खर्च पर हुए व्यय का आगणन करने के लिए जिला स्तर पर तैयार की गयी दर सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रेषित भी कर दी गयी है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने तैयार सूची का विवरण देते हुए बताया कि टीन शेड कम्पलीट (बल्ली फ्रेम पर) रू. 6/वर्ग फुट, टीन इनक्लोज़र रू. 2/वर्ग फुट, वाटर प्रूफ पण्डाल कम्पलीट त्रिपाल से कवर्ड बल्ली फ्रेम पर (मैटिंग,कनात,चाॅदनी एवं पर्दा सहित) (10×10मी.) का रू. 2.60/ वर्ग फुट तथा (20×20मी.) का रू. 3.80/ वर्ग फुट, टीन (10×2.75 फुट) रू. 36/अद्द, छोलदारी कम्पलीट (मैटिंग,कनात,चाॅदनी एवं पर्दा सहित)(6×6मी.) रू. 125/अद्द, जूट मैटिंग (6×15फुट) लाल रू. 0.15/वर्ग फुट व हरी रू. 1.20/वर्ग फुट, त्रिपाल (6×15फुट) रू. 25/अद्द, स्टेज (15×15फुट) दरी, चादर, तख्त एवं मेज़ सहित रू. 5/वर्ग फुट, तख्त बड़ा (6×8फुट) रू. 9.50/अद्द, कुर्सी पाईप रू. 2/अद्द, कुर्सी फाइबर रू. 3/अद्द, कुर्सी डनलप रू. 4/अद्द, सोफासेट कम्पलीट रू. 265/अद्द, मेज़ बड़ी (5×5फुट) रू. 5/अद्द, मेज़ छोटी (5×2.5फुट) रू. 5/अद्द तथा मेज बाडर (5×2.5फुट) रू. 2.70/अद्द निर्धारित है।

इसी प्रकार यातायात हेतु बैरियर (बल्ली पर) रू. 170/अद्द, शामियाना पाइप पर आधारित (18×36फुट) का रू. 2.4/वर्ग फुट, (9×9फुट) का रू. 2.30/वर्ग फिट व (36×36फुट) का रू. 2.25/वर्ग फिट, मेज़पोश (6×6फुट)रू. 3/अद्द, बैरीकेटिंग दो रो बल्ली द्वारा रू. 6/रनिंग मीटर, बैरीकेटिंग तीन व पाॅच रो बल्ली द्वारा व पाइप द्वारा दो रो व तीन रो के लिए रू. 12/रनिंग मी., पर्दा (12×18 वर्ग फुट) रू. 14/अद्द, टीन की बाउण्ड्री ऊचाई 8 फीट रू. 35/अद्द, पानी व्यवस्था के लिए मजदूर रू.200/अद्द, मोर्चा बालू 25 बोरी रू.1250/अद्द, फर्श पन्नी रू. 5/अद्द, वर्फ की सिल्ली रू.20/अद्द, मचान बल्ली पर रू. 800/अद्द, हाण्डा पेट्रोमैक्स तेल सहित रू.25/अद्द, गैस पेट्रोमैक्स रू. 20/अद्द, विद्युत फोकस 500 वाट (केबल एवं लाइन) रू. 5/अद्द, राड कम्पलीट तार की लाइन सहित रू. 6/अद्द, जनरेटर चेन्ज ओवर सहित बिना ईंधन 05 किलोवाट के लिए रू. 100/अद्द, 7.5 किलोवाट के लिए रू. 260/अद्द, 15 किलोवाट के लिए रू. 500/अद्द, जनरेटर 60 किलोवाट बिना ईंधन रू. 1000/अद्द दर निर्धारित है।

इसी प्रकार मेन बोर्ड केबिल सहित रू. 190/अद्द, कूलर कम्पलीट लाइन एवं केबिल सहित रू. 23/अद्द, पंखा सीलिंग लाइन एवं केबिल सहित रू. 16 एवं पंखा पैडस्टल का रू. 15/अद्द, लाउडस्पीकर सेट एम्प्लीफायर एवं तार सहित रू. 150/अद्द, हार्न लाइन एवं केबिल सहित रू. 36/अद्द, माइक लाइन एवं केबिल सहित रू. 70/अद्द, केबिल मोटी रू. 7.50/मी, हैण्डबिल 52 जी.एस.एम. शीट पर (16×22 इंच) 1/8 सिंगल कलर के लिए रू. 400/हजार,  (18×22इंच) 1/8 फोर कलर के लिए रू. 4000/चार हज़ार, 1/10 सिंगल कलर के लिए रू. 500/हज़ार व 1/10 फोर कलर के लिए रू. 5000/पाॅच हज़ार, झण्डा रंगीन (05×8 इंच) रू. 10/अद्द व (10×15इंच) रू. 18/अद्द, बिल्ले प्लास्टिक रू. 800/हज़ार, स्टिकर रू. 200/हज़ार, होर्डिंग्स (20×10फीट) लकड़ी के फ्रेम के लिए रू. 3000 व लोहे के फ्रेम के लिए रू. 5600/अद्द, बैनर फलैक्स (12×3फुट),(9×3फीट) के लिए रू. 11/फुट, बैनर कपड़ा (03×0.50 मी.) रू. 80/पीस, फ्री साइज़ टोपी काटन रू. 30, गमछा रू. 200 दर निर्धारित है।

इसी प्रकार पम्पलेट की छपाई रू. 0.35/अद्द, प्लास्टिक के झण्डे रू. 15/पीस, कटआउट लकड़ी (06×03 फीट) रू. 300/पीस, लड्डू रू. 6/पीस, समोसा व चाय प्रत्येक रू. 5/अद्द, लंच पैकेट सामान्य रू. 35 व विशिष्ट का रू. 90 प्रति थाल, नान वेज बिरयानी हाफ प्लेट रू. 50 व वेज के एक पैकेट का दर रू. 60 निर्धारित किया गया है। रज़ाई रू. 10/अद्द, गद्दा रू. 10/अद्द, जीप रू. 804/अद्द, टेम्पों 400/अद्द, टाटा सूमो, क्वालिस, स्कार्पियों नान ए.सी. के लिए रू. 1238/अद्द व ए.सी. के लिए रू.1361/अद्द, मोटर साईकिल मय पेट्रोल सहित रू. 300/अद्द, बस 46 सीट से अधिक के लिए रू.1289/अद्द व 35 से 40सीट तक के लिए रू. 1098/अद्द, टेªक्टर के लिए रू. 342/अद्द, फाइवर गिलास सादा के लिए रू. 35/सैकड़ा व फाइवर गिलास पेप्सी के लिए 40/सैकड़ा दर निर्धारित है।

इसी प्रकार वाटर कूलर रू. 200/अद्द प्रतिदिन, पानी का जार रू. 50/अद्द प्रतिदिन, हैलीपैड बिना ईट सोलिंग रू. 500/अद्द व (20मी.×20मी.) (ईट सोलिंग वाला जिसमें ईट की लाग की मात्रा 35 प्रतिशत हैलीपैड की लागत में शामिल की गयी है, क्योकि इन ईटों का पुनः प्रयोग अन्य कार्यों में किया जा सकता है) रू. 51240/अद्द, वातानुकूलित कमरा रू. 800/अद्द, साधारण नाॅन एसी रू. 600/अद्द, कील रू.90/किलो, ए-4 साइज कागज पर छपाई 40/पृष्ठ प्रति हजार तथा बड़े पोस्टर (18×22 इंच) रंगीन 1.50 प्रति अद्द दर निर्धारति है। पोलिंग स्टेशन के बाहर स्थापित कैपीडेट बूथ (कियोसिक), दो कुर्सी, एक मेज, प्रकल्पित दैनिक भत्ता तथा जलपान सहित प्रतिदिन व्यय रू. 1000 प्रतिदिन, ट्रैक्टर ट्राली का किराया डीजल रहित 1000 प्रतिदिन, वीआईपी लंच पैकेट/थाली रू. 160 प्रति अद्द, ई-रिक्शा रू. 600 प्रति अद्द, रिक्शा मय लेवर रू. 400/अद्द, बैनर कपड़े का रू. 11/वर्ग फुट, आडियो कैसेट रू. 100/अद्द, सी.डी. रू. 20/अद्द, गेट का निर्माण रू. 1000/अद्द, तोरण का निर्माण रू. 250/अद्द, साईकिल मय लेवर रू. 350/अद्द तथा ड्राइवर का वेतन रू. 500/प्रतिदिन दर निर्धारित है तथा कनात (6×15फुट), दरी (10×6फुट), वाश वेशिन, पानी व्यवस्था हेतु ड्रम, जग, छींका सहित छःगिलास व बाल्टी, जाज़िम सफेद, इमरजेन्सी लाइट, बल्ब 200 वाट, तार एवं लाइन सहित, साउण्ड बाक्स लाइन व केबिल सहित एक्सटैक्शन बोर्ड फ्री है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें