लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में निशातगंज के प्रेम बाजार में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम के डॉ मृदुल सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा 325 व्यापारियों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संदीप बंसल ने राजधानी लखनऊ के सभी व्यापारियों से खुद और अपने परिवार के लोगों को अति शीघ्र टीकाकरण कराने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से बचाव का एकमात्र तरीका टीकाकरण है इसलिए यह बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि लखनऊ के सभी बाजारों में संगठन द्वारा टीकाकरण का निरंतर अभियान चलाया जाएगा आने वाले दिनों में राजाजीपुरम, विजय नगर नाका, तेलीबाग, इंदिरानगर, ऐशबाग रोड में यह अभियान चलेगा
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, लखनऊ के महामंत्री सुरेश छाबलानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम,महामंत्री अश्वं बर्मा ने बताया की प्रातः 11:00 बजे से टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी उनके परिजन और निशातगंज क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए इस अभियान को सफल बनाने में निशातगंज व्यापार मंडल के सत्येंद्र अग्रवाल, राजीव कक्कर, गुलाब राय अमरनानी, ऋचा अग्रवाल, दिनेश यादव सहित अन्य व्यापारियों ने योगदान दिया। कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग ने बताया कि निशातगंज में टीकाकरण अभियान में 250 टीके 18 वर्ष
से 45 वर्ष के बीच की आयु के व्यापारियों को लगे 75 टिके 45 वर्ष के ऊपर वालों के लोगों को लगे।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
महमंत्री