सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मे 150 नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया जिसमे 50 मोतियाबिंद के मरीजों को चिंहित किया गया संत सूरज बाबू महाविधालय मे गुरुवार को सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा क्षेत्र के नेत्र रोगियों के लिये निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें आंख अस्पताल से आये डाक्टर मानवेंद्र सिंह डाक्टर यामिनी के साथ आशीष कुमार रतना प्रभा तथा अर्पणा आदि की टीम ने क्षेत्र से आये एक सौ पचास नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया साथ ही नेत्र जांच भी की जिसमें पचास मोतियाबिंद मरीजों को चिंहित कर भर्ती किया विधयलाय के प्रबंधक देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के लिये निशुल्क जिला अस्पताल ले जा कर आप्रेशन के बाद पुनः घर भेज दिया जायेगा