सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित बडकऊ सिंह स्मारक विद्यालय गणेशपुरा फिरोजपुर में 26 जून 2018 दिन मंगलवार को आंख अस्पताल सीतापुर द्वारा एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजक किसान संघर्ष मंच के नेता राजेश सिंह तोमर विनोद कटियार एवं गयासुद्दीन ने बताया इस नेत्र शिविर में निशुल्क लेंस वाला ऑपरेशन किया जाएगा। इस शिविर में प्रतिभाग करने वाले मरीजों का परीक्षण प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे दिन तक होगा। ऑपरेशन योग्य मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल के वाहन द्वारा मुफ्त में आंख अस्पताल सीतापुर तक ले जाया जाएगा, और ऑपरेशन के पश्चात मरीज को उसके घर तक निशुल्क पहुंचाया जाएगा। मरीज के पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है। यदि आपरेशन होने वाला मरीज तुरंत नहीं जा पाता है तो वह इस पंजीकरण की तिथि के 1 सप्ताह के अंदर किसी भी दिन आंख अस्पताल सीतापुर जाकर मुफ्त ऑपरेशन करा सकता है।
उक्त जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजक राजेश सिंह तोमर ने इस नेत्र शिविर में अधिकाधिक मरीजों के प्रतिभाग करने व शिविर में योजना का लाभ उठाने की अपील की है।