दिनांक १०-१०-२०२१
उन्नाव, नगर पंचायत ऊगू ,जिला उन्नाव में शहीद भगतसिंह सभागार में एक पुस्तकालय/ वाचनालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्री श्रीकान्त कटियार के करकमलों द्वारा हुआ।साथ ही माननीय विधायक ने इंस्पेक्टर मनोज मिश्र की पहली पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में “मां चैरिटेबल ट्रस्ट, लखनऊ” द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य कैंप में डा सलाम अहमद ने लगभग १५० मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरण किया। डाक्टर साहब की टीम के वसीम अहमद एवं मोहम्मद सादिक ने सुगर की जांच एवं दवा वितरण का कार्य संपन्न किया।इस अवसर पर विधायक श्री श्रीकान्त कटियार के अतिरिक्त इंस्पेक्टर मनोज मिश्र ससुर डाक्टर श्री निवास शुक्ला, पत्नी श्रीमती पूजा मिश्रा, र्श्री जय प्रकाश, देवेंद्र कुमार वर्मा,राम दत्त कनौजिया आदि ने अपने विचार प्रकट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी