नई दिल्ली, एजेंसी। नींबू और बेकिंग सोडा के अलग-अलग फायदों के बारे में तो आप सब जानता ही होंगे। लेकिन नींबू के रस में अगर बेकिंग सोडा डालकर पिया जाए तो फायदे दोगुने हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि किस तरह इन दोनों का मिश्रण सेहते के लिए फायदेमंद हो सकता है। नींबू और बेकिंग सोडा से बने ड्रिंक में सोडियम बाई कार्बोनेट होता है जो शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में सहायक है। ये शरीर को साफर खता है और यूरीन इंफेक्शन के खतरे को कम करता है।
इस ड्रिंक में रसायनिक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो दांतों से जुड़ी बीमारियों को दूर रखते हैं। नींबू में बेकिंग सोडा मिलाकर पीने से दांत मजबूत बनते हैं। इस ड्रिंक का सेवन आपकी ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी होता है जो ब्लीच का काम करता है। इन दोनों के मिश्रण को चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। साथ ही अगर नियमित रूप से आप इस ड्रिंक का सेवन करते हैं तो त्वचा संबंधी रोग भी दूर होते हैं।
नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है। इससे शरीर बाहरी संक्रमण से बचे रहता है जिससे छोटे-मोटे रोगों से हमारी रक्षा होती है। नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर पीने से पेट साफ होता है। नियमित रूप से पीने पर शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। इसलिए ये ड्रिंक वजन कम करने में सहायक है।