पटना : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा है जिसकी रिपोर्ट थाने दर्ज की गई है. जिसके आथार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला वीडियो इसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमें इस युवक ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे है साथ ही उनको अंगरक्षक सहित मारने की धमकी दी.
आपको बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने बिहार के लोगों को चौंकाकर रख दिया है जिसके चलते कुछ लोगों ने इस वीडियो की शिकायत थाने में की है जिसके आधार पर पुलिस ने करवाई करते हुए. बिहार के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है.
वहीं इस वीडियो को लेकर पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने कहा है कि वीडियो को लेकर एक युवक ने फतुआ थाना में प्राथमिकी रिपोर्ट लिखवाई थी. जिसके आधार पर प्रमोद उर्फ पोमया को गिरफ्तार किया गया है और अब उससे सख्ती के साथ इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.