पटना। आखिकार नीतीश कुमार ने आज बहुमत साबित कर दिया। सुशासन बाबू अपने फ्लोर टैस्ट में पास हो गए तो वहीं तेजस्वी को विपक्ष के नेता बन गए है। विश्वास मत में नीतीश के पक्ष में 131 वोट पड़े, वहीं राजद को 108 वोट मिले। विश्वास मत से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जमकर हमला बोला।
इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग हैं अहंकार में जीने वाले लोग हैं। नीतीश ने कहा कि मैंने जो भी किया है बिहार के हित में किया है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है।
नीतीश ने कहा कि 15 से ज्यादा सीटें कांग्रेस को नहीं मिलने वाली थी लेकिन हमने महागठबंधन में 40 सीटों पर चुनाव लड़वाया। विश्वास मत से पहले राजद विधायक लगातार हंगामा कर रहे हैं। राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना भी दिया।
उधर, बिहार में जेडीयू-बीजेपी सरकार के विरुद्ध राजद की याचिका हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। इसको लेकर सुनवाई सोमवार को होगी।