जनता यूनाइटेड, दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तय किया गया कि जेडीयू, का बीजेपी, के साथ गठबंधन जारी रहेगा, लेकिन साथ ही कुछ ऐसी बातें की गई जिसमें गठबंधन के भविष्य पर सवाल भी खड़े कर देते हैं बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, ने कहा कि जब तक कांग्रेस आरजेडी, जैसी भ्रष्ट पार्टी के बारे में अपना रुख, स्पष्ट नहीं करते तब तक उनके साथ आगे क्या बात की जाए जाहिर है कि बीजेपी, से गठबंधन जारी रखने का ऐलान करने के बाद कांग्रेस को लेकर एक सॉफ्ट, कॉर्नर, बना दिया गया है BJP, बार-बार कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाती रहती हैं ऐसे में जेडीयू, आरजेडी, और कांग्रेस को अलग-अलग निगाह से देख रही हैं सिर्फ जेडीयू, को भ्रष्ट बता रहे कांग्रेस को नहीं इससे हम साफ तौर पर कह सकते है कि bjp, से बात ना बनने पर कांग्रेस के साथ जा सकती हैं जेडीयू
बैठक में यह भी तय किया गया पार्टी अध्यक्ष और बिहार, के मुख्यमंत्री, नीतीश, कुमार, की आगामी लोकसभा और राज्य के चुनाव में पार्टी के स्टैंड को लेकर आखिरी फैसला करेंगे इससे यह बात तो तय है कि गठबंधन को लेकर पार्टी अपने निर्णय की समीक्षा भी कर सकते हैं वैसे भी पार्टी ने कहा है कि bjp, के सारे उसका गठबंधन सिर्फ बिहार, तक सीमित रहेगा, केसी त्यागी, ने आगे कहा कि बीजेपी, के साथ गठबंधन का फैसला सिर्फ बिहार, के लिए हैं और पार्टी मणिपुर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, की चुनिंदा सीटों, पर अपने बल पर चुनाव लड़ेगी केसी त्यागी, ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करके हम BJP, की मदद कर रहे हैं लेकिन हम ना ही उनका समर्थन कर रहे हैं और नहीं ही विरोध हम सिर्फ अपना विस्तार कर रहे हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज, सिंह, ने नवादा, दंगों, के आरोपियों, से जेल में मिलने पर ऐसा करना स्वस्थ लोकतंत्र के अनुसार नहीं है उन्होंने कहा कि बिहार, में सभी सुरक्षित हैं लेकिन ऐसे उल्टी-सीधी बातें तनाव बढ़ाती हैं उन्होंने आगे कहा कि बिहार, में कोई भी पार्टी जेडीयू, को नजरअंदाज, नहीं कर सकते 2014 का दौरा पार्टी का सबसे बुरा दौर था लेकिन उस समय भी जेडीयू, को 17% वोट मिले थे इस तरह आज की बैठक के बाद बाहर निकली, बातों को देखा जाए तो जेडीयू-बीजेपी के साथ गठबंधन के बनाए रखने की घोषणा भी कर सकते हैं BJP, को अपनी ताकत का एहसास भी करा रही हैं और अपने लिए दूसरी संभावनाएं को खुला रखना चाहती, हैं