इसे इतेफाक कहे या नीतीश के समर्थन के बाद बिहार को गिफ्ट यह आपको फैसला लेना है. अभी अभी जो खबर आ रही है उसके मुताबिक पटना और मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी के लिस्ट में शामिल कर लिया गया है..मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट जारी की है जिसमें पटना और मुजफ्फरपुर का भी नाम शामिल किया गया है.
नए स्मार्ट सिटी सूची की सूची में तिरुवनंतपुरम शीर्ष स्थान पर है. आज घोषित स्मार्ट शहरों के नाम हैं: त्रिवेन्द्रम, नई रायपुर, राजकिट, अमरावती, पटना, करीमनगर, मुजफ्फरपुर, पुडुचेरी, गांधीनगर, श्रीनगर, सागर, करनाल, सतना, बेंगलुरु, शिमला, देहरादून, तिरुपुर, पिंपरी चिंचवड, बिलासपुर, पासीघाट, जम्मू, दाहोद, तिरुनेलवेली, ठूुटुकुड़ी, तिरुचिरापल्ली, झांसी, ऐजावल, इलाहाबाद, अलीगढ़, गंगटोक