कल के बयानबाजी से बीजेपी बहुत खुश दिख रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा ने आज कहा कि नीतीश कुमार का हम एनडीए में स्वागत करेंगे, अगर वो अपना कदम एनडीए की तरफ बढाएं तो हम कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. बीजेपी इंतजार के मुड में नहीं दिख रही है. बीजेपी चाह रही है की जल्द से जल्द नीतीश बीजेपी के साथ आने की घोषणा करे…
बीजेपी का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राजद और जदयू में खींचतान अपने चरम पर है. अब तो तेजस्वी ने भी नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. बीजेपी को लगता है कि जदयू अब आगे शायद राजद के कटाछ को पचा नहीं पायेगी. इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के बयान का पहली बार जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई में अलग राह यह दर्शाती है कि रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार अलग रुख अपना सकते है।