सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव ब्रॉड गेज का काम अधूरा इसको जल्दी कर दो पूरा के कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद रेल परिसर हर गांव में विशाल धरना प्रदर्शन देखकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा जितिन प्रसाद ने कहा किअपने कार्यकाल में आमान परिवर्तन ब्राड गेज योजना के अन्तर्गत ऐशबाग से पीलीभीत तक के कार्य का उद्घाटन 2013 में तत्कालीन रेलमंत्री अधीर रंजन चौधरी के कर कमलों के द्वारा हरगाँव के रेलवे स्टेशन पर किया गया था। लेकिन छ: वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक उक्त कार्य पूरा नहीं हो सका । इसी को लेकर आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने एक विशाल धरना प्रदर्शन हरगाँव स्टेशन परिसर में किया साथ ही रेलमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपा । इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा अमान परिवर्तन का कार्य इस उद्देश्य के साथ कराया गया था कि जिससे दो तीन जिलो को फायदा मिलेगा। तत्समय छ: सौ करोड़ रूपये अवमुक्त भी कराये थे उक्त कार्य तीन वर्षों में पूर्ण भी हो जाना चाहिए था। लेकिन छ: वर्ष हो गये मेरे द्वारा छोड़ा गया कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका सिर्फ सब्ज बाग ही दिखाये गये और दिखाये जा रहे हैं।हमने पिछड़े इलाके को विकास की दौड में रफ्तार पकड़ाई थी, लेकिन पिछले पांच साल में विकास का पहिया रूक गया है। मेरी मांग है कि जल्द से जल्द यहाँ रेल का धुआं निकले । गन्ना किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि इस सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है वर्तमान सरकार ने कहा था कि गन्ने का मूल्य चार सौ रूपये होगा लेकिन सरकार ने पुराना गन्ना मूल्य दर घोषित कर दिया जिससे किसानों की आशाएं टूट गई और अब गन्ना किसान शीघ्र प्रजाति का गन्ना तीन सौ पचीस रुपये सामान्य प्रजाति का गन्ना ₹315 व अस्वीकृत जाति का गन्ना 310 रुपए में बेचने के लिए किसान मजबूर है। कहां गई ₹400 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य किए जाने की सरकार की घोषणा । चीनी मिलो का पेराई कार्य प्रारम्भ किये एक माह से अधिक का समय हो रहा है परंतु चीनी मिलों के द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान किए जाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है किसान गन्ना मूल्य पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है सरकार गन्ना मूल्य का भुगतान कराने के लिए गंभीर नहीं है । भाजपा सरकार ने अपने चुवानी घोषणा पत्र में प्रत्येक चौदह दिनों के अन्तराल पर गन्ना मूल्य का भुगतान कराते रहने का वादा किया था।कहां गया किसानों से किया गया वादा । भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अन्तर है। भाजपा सरकार कहती है कि पिछले वर्ष के गन्ना मूल्य का भुगतान कराने से किसानों के अच्छे दिन आ गए मेरी मांग है किसानों को पिछले गन्ना मूल्य के भुगतान की तिथि तक ब्याज दिलाया जाए। जबकि गैस पेट्रोल खाद डीजल आदि के दाम बढ गये है साथ ही आगामी चुनाव के संबंध में जनता को बताया कि अब आपके पास बहुत से नेता आयेंगे इनसे आप लोग पूंछना कि अधूरे काम क्यों नहीं पूरे हुए हम लोग काम करने में यकीन रखते हैं इस चुनाव में मुद्दा विकास का होगा या हवाई बातों का क्योंकि जनता एक बार हवाई बातों में आकर धोखा खा चुकी है जनता को विकास चाहिये अब आप को तय करना है कि एक ओर किसानों की आमदनी सड़के रोशनी पढाई रोजगार दिलाने की बात है व दूसरी ओर सिर्फ हवाई बातें ।मै कभी झूठे वादे नहीं करूंगा भले मेरा नुकसान ही क्यों न हो जाय ।लेकिन मै कभी जनता से झूठ नहीं बोलूंगा । बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर की घटना के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि इस सरकार में न तो वर्दी के लोग सुरक्षित हैं और न ही आम जन घटना दुर्भाग्य पूर्ण है इसमें सरकार की नाकामी परिलक्षित होती है। प्रसाद ने कहा कि मैंने अपने पिछले कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिए छ: सौ करोड़ रेल ,एक हजार करोड़ सड़क ,बीस करोड़ रूपये विद्यालयों ,पचास करोड़ अस्पतालों के लिये स्वीकृत कराकर अवमुक्त कराने के साथ साथ एक लाख गैस कनेक्शन ,पांच हजार नल ,दस हजार मोतिया बिंद के आपरेशन क्षेत्र की जनता को समर्पित किये। अब तयआपको करना है कि विकास चाहिये या हवाई बातें । गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारी हुजूम के साथ धरना स्थल से गन्ना विकास समिति हरगाँव के कार्यालय पर पहुँचकर गन्ना किसानों की समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री से सम्बोधित ज्ञापन गन्ना विकास समिति के सचिव भूपेश राय को सौंपा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अनिल वर्मा , डा० रमा शंकर मिश्रा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनीत दीक्षित सुजाता कुमारी ,योगेन्द्र सिंह, अशोक कुमार सिंह मुन्ना कांग्रेसी नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरूणेश त्रिपाठी ,सईद खाँ,ज्ञानी गुरदीपसिंह , सरदार हरभजन सिंह , हरिनाम बाबू मिश्रा, जमालुद्दीन अंसारी ,दिनेश गुप्ता , संजीत गुप्ता, अमित मिश्रा,हारून कुरैशी दानिस नकवी नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सचिन मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनवारी लाल कनौजिया, जितेन्द्र शुक्ला, पुष्पा भार्गव, सनी बेग, कुलदीप सिंह तोमर, उदयवीर सिंह, राजू सिंह, चन्नू सिंह, आशीष गुप्ता, हसीना खातून, संजय दीक्षित, नीरज तिवारी, मिथिलेश वैश्य, रिजवान खान, राजू मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, आदि लोग मौजूद थे। सभा का संचालन किसान संघर्ष मंच के अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर ने किया ।