नई दिल्ली, एजेंसी। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने अपना नया स्मार्टफोन जेड-17 मिनी लॉन्च कर दिया है। जेडटीई ने अपने सब ब्रांड नूबिया के इस स्मार्टफोन को ब्लैक विद गोल्ड, शैंपेन गोल्ड, एलीगेंट ब्लैक और रेड कलर के विकल्प में बाजार में पेश किया है।
नूबिया जेड-17 मिनी में कंपनी ने 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दिया है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने फोन को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के वेरिएंट में उतारा है। इसके साथ कंपनी ने स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया है।
ये स्मार्टफोन 13 अप्रैल से चीनी बाजार में उपलब्ध होगा। नूबिया जेड-17 मिनी के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन करीब 16,000 रुपये और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन करीब 18,800 रुपये है।
जानें फोन की स्पेसिफिकेशन
नूबिया का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में फिंगरप्रिंग सेंसर भी मौजूद है। जेड-17 मिनी हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि यूजर या तो एक समय पर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है या दो सिम कार्ड का।
स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, कंपनी ने सोनी आईएमएक्स 258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल वाला कैमरा लगा है। वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और फोन में 2950 एमएएच की बैटरी दी गई है।