28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

नेताजी से अटूट र‌िश्ता है, जल्द कर सकते महागठबंधन पर फैसला: अखिलेश यादव

लखनऊ, NOI । यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख‌िलेश का कहना है, पिता से मेरा रिश्ता अटूट है। उनके साथ मेरा कभी मतभेद नहीं था। यहां तक क‌ि हमारी सूची में 90 फीसदी प्रत्याशी भी एक से है।
सपा और साइकिल के हकदार बनने के बाद मंगलवार को अखिलेश ने सीएम आवास पर पत्रकारों से ये बात कही। उन्होंने बताया, मुझे विश्वास था कि साइकिल हमें ही मिलेगी। कल मैं नेताजी का आशीर्वाद लेने गया था। आज प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करूंगा। उन्होंने कहा क‌ि 19 रैल‌ियां रद्द हुई हैं क्योंक‌ि समय कम बचा है।
महागठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, जल्द ही ‌इस पर विचार होगा। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा क‌ि इस सवाल के जवाब के ल‌िए थोड़ा इंतजार कीज‌िए। अख‌िलेश ने कहा, कल जो भी रामगोपाल चाचा ने कहा, उसे सच मानिए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें