28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

नेत्र परीक्षण शिविर मे विशेषज्ञों द्वारा किया गया आँखों का इलाज।

340 मरीजो का हुआ रजिस्ट्रेशन।

शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- नूर ए मोहम्मद इस्लामिया पब्लिक स्कूल राम नगर बगहा विकास खण्ड रमियाबेहड़ में शाहनवाज खान सयुस महासचिव निघासन द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे आँख के रोगों का का इलाज नेत्र विशेषज्ञ द्वारा मुफ्त किया गया। बताते चले उक्त नेत्र शिविर में 340 मरीजो को रजिस्ट्रेशन किया गया सीतापुर आँख अस्पताल के कुशल नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँख के रोगों का इलाज किया गया जिसमे लेंस का प्रत्यारोपण (आई.ओ.एल.) के 90 मरीजो को भर्ती किया गया। जिसको अस्पताल की बस द्वारा निःशुल्क ले जाया गया। जिन मरीजो को आपरेशन के लिए ले जाया गया उन्हें बाद में गाँव तक छोड़ा जाएगा । बाकी मरीज अपनी सुविधानुसार अस्पताल की मुख्य शाखा में 7 दिन के अंदर पहुँच कर मुफ्त ऑपरेशन करा सकते हैं।कैंप में अजय यादव, राम किशोर शुक्ला, मोहम्मद रियाज़ गाज़ी, बिनोद, छंगा खान, भुगयीं महराज, समेत अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें