शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- पुलिस ने एक अदद तमंचा मय जिंदा दो कारतूस बरामद किया है। एसएसबी डांगा ने भारत से नेपाल जा रहे एक नेपाली युवक के पास से नशीली गोलियां बरामद कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कार्रवाई कर चालान कर दिया है।
कोतवाली इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया के यस आई अनिल राजपूत आरक्षी के साथ बीती रात शनिवार को गश्त पर थे गश्त के दौरान तिकुनिया बरसोला मार्ग पर रात्रि 11रू00 बजे खमरिया कोयलार निवासी अमृतपाल बाइक से अपने गांव जा रहा था जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद तमंचा दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अमृतपाल के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है। तथा एसएसबी डांगा निरीक्षक संजय कुमार ने पिलर संख्या 110 पर भारत से नेपाल जा रहे राजेंद्र सिंह निवासी कादीपुर थाना बोनिया जनपद कैलाली को रोककर तलाशी ली तथा बाइक के कागज देखें तो कागज भी नहीं मिले। तलाशी के दौरान राजेंद्र के पास से नशे की दो कंपनियों की 293 गोलियां जिसमें 165 गोली डायजेपाम तथा 145 गोली नाइट्रो जी पाल बरामद हुई पकड़े गए।
युवक को बाइक समेत एसएसबी ने सौंपा है। नेपाली युवक राजेंद्र ने बताया मंडी तिकुनियां से यह दवा खरीद कर नेपाल घर लिए जा रहा था। पुलिस ने नेपाली युवक राजेंद्र के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर चालान किया है तथा बाइक के कागज ना होने के चलते बाइक को भी सीज कर दिया है।