नई दिल्ली:नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत यात्रा से पहले नेपाली वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार द्वारा किए गए लघु विकास परियोजनाओं पर एक समझौते को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है।
इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है। बता दें कि इन योजनाओं को लेकर समझौता शनिवार को खत्म हो रहा है।
जून में नेपाल की सत्ता की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहली बार 23 अगस्त को भारत आ रहे हैं। देउबा अपने पांच दिनों की यात्रा पर भारत आएंगे जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई बैठक करेंगे।
बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। देउबा भारत के साथ अपने करीबी रिश्तों के लिए जाने जाते हैं.