28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

नेपाल जाने के लिए बसों की अटकलें लगभग खत्म, किराया भी हुआ तय।

शरद मिश्रा”शरद”लखीमपुर खीरी:NOI- लखनऊ से नेपाल जाने के लिए परिवहन निगम ने लगभग सभी रास्ते साफ कर दिए है और बसों की सेवा को लेकर जो अटकले थी उन्हे दूर कर दिया गया है। बता दें कि दोनों पक्षों की सहमति पर बस सेवा संचालन के करार पर आखरी मुहर लग गई है। अब यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।कुछ ही दिनों में अब रुपईडीहा से होते हुए नेपालगंज डंग और लखनऊ के बीच बस सेवा की शुरूआत हो जाएगी। दोनों पक्षों की बैठक में इस रूट पर भी मुहर लगा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सेवा का प्रति यात्री किराया 600 रुपए रखा गया है। सेवा कुछ इस प्रकार होगी चारबाग बस स्टेण्ड से रात में 9 बजे वाया रुपईडीहा होते हुए नेपालगंज जाएगी। वहीं नेपालगंज डंग से लखनऊ जाने के लिए सेवा सुबह साढ़े सात बजे है। नेपाल गंज व खीरी के गौरीफंटा , बसही,तथा तिकोनिया बार्डर से प्रति दिन हजारों नेपाली नागरिक भारत के विभिन्न महानगरों व प्रदेशों में रोजगार के लिए यहाँ आते है इसे देखते हुये परिवाहन निगम ने पहले की है।वैसे प्रदेश के लखीमपुर खीरी से प्रति दर्जनों प्राइवेट बसें नेपाल के काठमांडू तक जाती व आती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें