28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

नेपाल बॉर्डर पर तम्बाकू की बड़ी खेप पकड़ी गई, तस्कर हुए गिरफ्तार…….

नेपाल बॉर्डर पर तम्बाकू की बड़ी खेप पकड़ी गई, तस्कर हुए गिरफ्तार…….

अब्दुल अजीज

बहराइच :(NOI) जनपद के रूपईडीहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रुपईडीहा बॉर्डर पर एस.एस.बी के जवानों ने बीती रात भारतीय क्षेत्र से नेपाल ले जाया जा रहा भारी मात्रा मे तम्बाकू, गुटखा, खैनी बरामद किया है।ये जानकारी देते हुए 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि मुंशीपुरवा बीओपी के कमांडर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रास्ते से कुछ माल तस्करी कर नेपाल ले जाया जाने वाला है। बीओपी प्रभारी धमेन्द्र कुमार मिश्र ने सूचना पर एक स्पेशल टीम गठित कर चौकसी बढ़ा दी और उपनिरीक्षक शैलेष कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विक्रमचन्द व कां. राजेश कुमार सहित रोविन कुमार को मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान की ओर भेजा गया। एसएसबी के जवान पिलर संख्या 649/26 के पास जंगल की झाड़ियों मे छिपकर बैठ गये तभी कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद इन लोगों को भारतीय क्षेत्र से बाइक पर बोरिया लादे दो युवक नेपाल जाते दिखाई दिए। बार्डर के पास आने पर जवानों ने घेरने की कोशिश की। तो यह दोनों जवानों को देखकर सामान व बाइक छोड़कर भागने लगे। जवानों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। बोरियों को खोलकर देखा गया तो इनमे विभिन्न ब्रांड की तम्बाकू व पान मसाले बरामद हुए। इनकी कीमत 28 हजार रूपये से ज्यादा आंकी गयी। पकडे गए दोनों युवकों ने बताया कि तस्करी का सामान नेपालगंज पहुंचने पर हमे पांच पांच सौ रूपये मिलता। पकड़े गये युवकों की पहचान सलमान खान पुत्र जब्बार खान 24 वर्ष निवासी निधिनगर संकलपा थाना रूपईडीहा व हसन अली पुत्र साबिर शेख 27 वर्ष निवासी ग्राम सभा डुडुवा जिला बांके नेपाल के रूप मे हुई है। दोनों तस्कर, बाइक और सामान सहित कस्टम को सौप दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें