सीतापुर-अनूप पाण्डेय
एंकर – सीतापुर पुलिस ने नेपाल सिंह महिला महाविद्यालय में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़ 2 अभियुक्त गिरफ्तार पूछताछ जारी सालो से चल रहा था जहरीरली शराब के गोरखधंधा
आपको बताते चलें कि यू पी के सीतापुर थाना खैराबाद क्षेत्र में सीतापुर से लहरपुर मार्ग पर नेपाल सिंह महिला महाविद्यालय है जिसमें सालों से जहरीरली शराब का गोरखधंधा चल रहा था जिसका सीतापुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महाविद्यालय में बने कमरे में चल रहे कारोबार में 3000 लीटर देशी शराब व 70 गत्तों में सील पौवे व 20 हजार ढक्कन के साथ अवैध देशी शराब बनाये जाने के उपकरणो को पकड़ा वहीं पुलिस ने दो व्यक्तियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यहां के प्रबंधक अभय सिंह व इनकी पत्नी कल्पना सिंह हरगांव ब्लॉक की पूर्व ब्लॉक प्रमुख थी काफी समय से इस धंधे को महाविद्यालय में चला रहे थे.
वही पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये अवैध देशी शराब को केमिकल मिलाकर महमूदाबाद बेचते थे
वही इस बारे में पुलिस की माने तो जांच कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है
बाइट –