जनपदीय पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद सीमा क्षेत्र से हो रही अवैध तस्करी पर नही लग रही है लगाम,नेपाल से तस्करी कर लायी गयी 9 कुण्टल से अधिक काली मिर्च के साथ एक तस्कर को स्वाट टीम ने स्थानीय तिकोनी बाग के पास से किया गिरफ्तार ,35 बोरियों में भरी ये काली मिर्च जो नेपाल से लाई गई थी और उसे ये तस्कर लखनऊ ले जाने के प्रयास में था,,,,,,,,,