सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर नेरी के ओवर ब्रिज पर गाड़ी का टायर बदल रहा ड्राइवर की गाड़ी में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर जानकारी के अनुसार कोतवाली महोली के अंतर्गत ग्राम नेरी के ओबर ब्रिज पर अपने डाले में जिंक की दवा लादकर शाहजहांपुर से महमूदाबाद जा रहे दीपक पुत्र हरिओम निवासी बहादुरपुर जिला शाहजहांपुर जैसे ही नेरी ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही गाड़ी का टायर फट गया उसी को बदल रहा था उसी समय अचानक पीछे से आ रही ओवरलोड ट्रक में शकर की बोरियां लदी थी ओबर्लोड होने के करण अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा तथा ट्रक ड्राइवर बाल बाल बच गया और मौके से भाग निकले वही डाला के ड्राइवर टक्कर लगने से साफ बच गया जिसकी सूचना रात्रि में ही डायल 100 व महोली पुलिस को दे दी गई थी पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।