28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

नेशनल हाइवे पर तहसील प्रसाशन महोली द्वारा अतिक्रमण हटाओ चला अभियान ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विकास खंड पिसावा के ग्राम नेरी में पिसावा रोड व हाइवे पर तहसील प्रसाशन महोली द्वारा अतिक्रमण हटाया गया दोपहर लगभग 1बजे उपजिलाधिकारी महोली नीरज पटेल तहसीलदार अभिमन्यु वर्मा प्रभारी निरक्षक महोली धर्मप्रकाश शुक्ल व नगर पालिका महोली की टीम के साथ नेरी चौराहे पर जे सी बी सहित पहुचे नेरी से पिसावा जाने वाले रास्ते पर लगे खोखे व टीन शेड हटवाया वही जूनियर विद्यालय नेरी पर अवैध दुकानों को हटवाया गया ग्राम पंचायत की जमीन पर काबिज इसरार पुत्र गुलाब को उपजिलाधिकारी महोली ने तीन दिन का समय दिया तीन दिन के अंदर अगर आपके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो तहसील प्रसाशन द्वरा आपका अतिक्रमण हटा दिया जाएगा व आप पर जुर्माना भी लगाया जाएगा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पांच घंटे तक चलती रही इस मौके पर उपजिलाधिकारी नीरज पटेल तहसीलदार अभिमन्यु वर्मा कानूनगो अनिल सिंह लेखपाल कमल वर्मा लेखपाल कुलदीप रस्तोगी विकास प्रभारी निरक्षक धर्म प्रकाश शुक्ल व मय पुलिस बल सहित व महोली नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे किसी भी जगह पर अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जाएगा रास्ते लोगो के निकलने के लिए बनाए गए है अतिक्रमण होने से लोगो को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिन लोगो ने अतिक्रमण किसी कारण बस नही हटा पाए है उन्हें आठ दिन का समय दिया गया तय समय मे वे लोग भी अपना अतिक्रमण हटा ले नीरज पटेल उपजिलाधिकारी महोली

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें