वॉशिंगटन। कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया को आतंकवाद समर्थित देश घोषित कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग में नॉर्थ कोरिया को फिर से आतंकवाद को समर्थित करने वाले देश की लिस्ट में शामिल कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग में कहा कि आज यूनाइटेड स्टेट नॉर्थ कोरिया को आतंकवाद को समर्थन देने वाला घोषित करते हैं, जिसे बहुत पहले कर देना चाहिए था। ट्रंप ने कहा कि यह काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। इस लिस्ट से नॉर्थ कोरिया को 2008 में अमेरिका के तत्कालिन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने निकाल दिया था, लेकिन ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया में आतंकवाद के साथ खड़े देशों में किम जोंग उन के देश को शामिल कर दिया है।
ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया लगातार आतंकवाद को समर्थन करने जैसी हरकत कर रहा है, जिसमें विदेशी धरती पर हत्याएं भी शामिल है। ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया की एक बार फिर कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा इसके तहत इस मुल्क पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे और इस हत्यारें देश को अलग-थलग करने की ज्यादा से ज्यादा दबाव डालेगी।
ट्रंप के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया लगातार इंटरनेशनल टेररिज्म को सपोर्ट कर रहा है। टिलरसन ने कहा कि हम दुनिया के सभी देशों से कहना चाहते हैं कि नॉर्थ कोरिया पर डिप्लोमेटिक और इकनॉमिक प्रतिबंध लगाए, जो अपने अवैध न्यूक्लिर प्रोग्राम और बेलिस्टिक मिसाइल से अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा बनता जा रहा है।
ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने एशिया का दौरा किया था, जहां वे नॉर्थ कोरिया की लगातार आलोचना करते हुए दिखे। साउथ कोरियाई संसद को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था कि नॉर्थ एक ऐसा नरक है, जहां कोई रहना पंसद नहीं करता।