नोएडा के सेक्टर-12 स्थित एक मकान में एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई.
वारदात बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे की है. स्कूल से घर लौटने पर महिला के बच्चों ने एक युवक को कमरे से निकलते देखा है. संदिग्ध युवक महिला के खोड़ा स्थित मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था एवं पहले बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था. बेटे ने फोन कर घटना की जानकारी अपने पिता को दी. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव पोस्टमार्टम को भेजा. घटना के कारणों का पता नहीं लगा है. मामला कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र का है.
मूलरूप से बुलंदशहर निवासी साहिब सिंह सेक्टर-12 के वाई-63 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. साहिब के परिवार में पत्नी मीरा (38), बेटा मयंक एवं बेटी पल्लवी है. साहिब फेस-टू स्थित होजरी कॉम्पलेक्स स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में प्रोडक्शन इंचार्ज हैं.
बेटा मयंक नेहरू इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं का छात्र है, जबकि पल्लवी सेक्टर-22 स्थित आरडी पब्लिक स्कूल में 9वीं की छात्रा है. साहिब सिंह का खोड़ा में भी एक मकान था, जिसे उन्होंने करीब एक वर्ष पहले बेच दिया था. खोड़ा स्थित उनके मकान में तीन वर्ष तक अभय नाम का एक युवक किराए पर रहता था एवं बीसीए की पढ़ाई करता था. जब साहिब का परिवार खोड़ा में रहता था तो अभय उनके बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था. इस वजह से उसके साथ पारिवारिक संबंध बन गए थे.
इसके चलते सेक्टर-12 स्थित मकान में भी अभय का आना-जाना लगा रहता था. साहिब सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे वह ऑफिस और बच्चे स्कूल चले गए. दोपहर करीब दो बजे जब बेटी पल्लवी स्कूल से लौटी तो अभय उनके घर में था. अभय ने पल्लवी को खोड़ा स्थित उसके मकान से उसका मोबाइल फोन लाने भेज दिया. कुछ देर बाद जब बेटा मयंक घर लौटा तो अभय कमरे के बाहर बालकनी का दरवाजा बंद कर रहा था.
उसने मयंक से कहा कि उसकी मां खोड़ा वाले मकान पर हैं एवं वह बच्चे को भी साथ लेकर चला गया. खोड़ा में जब मयंक व पल्लवी मिले और काफी देर तक उनकी मां से मुलाकात नहीं हुई तो परेशान होकर दोनों बच्चे सेक्टर-12 स्थित घर पहुंचे. अंदर कमरे में पहुंचने पर पता लगा कि उसकी मां बेड पर पड़ी हैं. उनके मुंह पर कपड़ा लगा था एवं खून बह रहा था. मयंक ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर साहिब सिंह घर पहुंचे एवं फोन से सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
इस पर एसएसपी डॉ. प्रीतिन्द्र सिंह, एसपी सिटी योगेश सिंह, सीओ सिटी विजीत श्रीवास्तव सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है. डॉ. एसएसपी प्रीतिन्द्र सिंह ने बताया कि महिला की गला काटकर हत्या की गई है. इस हत्या में पीड़ित के खोड़ा स्थित मकान में रहने वाले एक युवक का नाम सामने आया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.