नई दिल्ली,एजेंसी । नोकिया का Andriod स्मार्टफोन नोकिया 6 के भारत में लांच होने में अभी काफी समय है, लेकिन आप इसके लिए अभी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। भारत में ई-रिटेल साइट ईबे पर इसको थर्ड पार्टी रिटेलर ने लिस्ट कर दिया है।
32 हजार रुपये रखा प्राइस
ईबे पर इसका प्राइस 32,440 रुपये रखा गया है। नोकिया के इस हैंडसेट को फिलहाल चीन में एचएमडी ग्लोबल ने लांच किया है।वहां पर इसकी कीमत 1699 युआन रखी गई है। ईबे पर लिस्ट हुए फोन के बारे में कहा गया है कि इसको भारत में 25 दिन बाद डिलेवर किया जाएगा।
नोकिया बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि वो इस साल एक इवेंट का आयोजन करेगी, जहां पर नोकिया के अन्य एंड्रायड फोन लांच किए जाएंगे। अभी यह विश्व के अन्य देशों में कब लांच होगा इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
फोन में है 64 जीबी की मेमोरी
नोकिया 6 में इंटरनल मेमरी 64 जीबी की है और इसमें 128 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लग सकता है। यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है और ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है।
इसमें 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन डॉल्बी ऐटमॉस टेक्नॉलजी भी सपॉर्ट करता है। Nokia 6 में 3000 mAh बैटरी लगाई गई है। यह 4G स्मार्टफोन है।
5.5 इंच का फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजोलूशन 1080×1920 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गरिला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन भी दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम लगाई गई है।