28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

नोकिया ला रहा है अपना सबसे बेस्ट फोन, 19 जनवरी को होगा लॉन्च

नई दिल्ली, एजेंसी । नोकिया एंडरॉयड स्मार्टफोन थोड़े ही समय में मोबाईल बाजार में मजबूत पकड़ बना चुके हैं। इसे नोकिया स्मार्टफोन की ताकत कहे या नोकिया का भरोसा, लेकिन नोकिया के ये फोन टेक जगत में काफी पसंद किए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से जहां खबर आ रही थी कि नोकिया का नया स्मार्टफोन नोकिया 9 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। वहीं अब नोकिया 9 की लॉन्च डेट भी सामनें आ गई है। माना जा रहा है कि जनवरी की 19 तारीख को नोकिया 9 पहले बार टेक बाजार में पेश किया जाएगा।

ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 19 जनवरी 2018 को नोकिया 9 कंपनी द्वारा पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन एचएमडी ग्लोबल चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है। और इसी ईवेंट के मंच ने कंपनी अपना यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नोकिया 9 के साथ ही कंपनी नोकिया 8 का भी एक नया एडिशन इस दिन लॉन्च करेगी जो ‘नोकिया 8-जेनेरेशन’ होगा। नोकिया 9 की बात करें तो अब तक सामनें आए लीक्स के अनुसार यह फोन बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा तथा ग्लास सेंडविच डिजाईन पर बना होगा। इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.5-इंच की क्यूएचडीप्लस एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित होगा तथा स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा।

लीक के अनुसाार नोकिया 9 को 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 9 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस होगा। नोकिया 9 की सभी स्पेसिफिकेशन्स जहां लीक के तौर पर ही सामनें आई है ठीक उस तरह कुछ रिपोर्ट्स में इस फोन की कीमत का जिक्र भी किया गया है। लीक के अनुसार नोकिया 9 का 64जीबी वेरिएंट जहां भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 36,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा वहीं इसका 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट करीब 41,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें