नई दिल्ली , एजेंसी । 17 के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नोकिया के ऐतिहासिक फीचर फोन नोकिया 3310 नए अवतार में बाजार में आ गया है। इस फोन की कीमत इसके नाम में ही है यानी फोन की कीमत 3,310 रुपये है। नोकिया 3310 की बिक्री गुरुवार 18 मई से देश भर के नोकिया स्टोर से शुरू होगी। तो चलिए देखते हैं इस फोन में ऐसी कौन सी खूबियां हैं जिनकी वजह से फोन खरीदना चाहिए और किन कमियों के कारण नोकिया 3310 को नहीं खरीदना चाहिए।
क्यों खरीदें – मजबूत और टिकाऊ
यह फोन पहले भी अपनी मजबूती के लिए जाना जाता था और आज भी इसकी मजबूती को लेकर बड़े दावे हो रहे हैं। इस फोन में मजबूत प्लास्टिक बॉडी है। यानी फोन के गिरने-टूटने को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा फोन में आपका पसंदीदा सांप वाला पुराना गेम भी है जिस वजह से आप इसे खरीद सकते हैं।
क्यों खरीदें – बुजूर्गों और बच्चों के लिए परफेक्ट
नोकिया 3310 की मजबूती और यूजर फ्रेंडली होने के कारण बड़े-बुजूर्ग आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे। साथ ही बच्चे अगर इस फोन को पटक भी देते हैं तो आपको फोन के खराब होने का टूटने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके इस फोन को खरीदकर आप पुराने नोकिया 3310 की यादें ताजा कर सकते हैं। इसके अलावा लंबी बैटरी लाइफ है।
क्यों नहीं खरीदें- केवल 2G कनेक्टिविटी
इस समय 5जी नेटवर्क की बात हो रही है। ऐसे में 2जी सपोर्ट वाला फोन खरीदने का कोई खास मकसद नहीं है। नोकिया 3310 में आप ज्यादा-से-ज्यादा 2जी नेटवर्क पर फोन में प्रीलोडेड ओपेरा मिनी ब्राउजर में इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं। हालांकि ब्राउजर के जरिए आप फेसबुक चला सकते हैं।
क्यों नहीं खरीदें- छोटी स्क्रीन
कई सालों से स्मार्टफोन के आ जाने के कारण आदत बड़ी स्क्रीन की हो गई है। ऐसे में 2.4 इंच की डिस्पले वाले फोन का यूज करने में दिक्कत जरूर होगी। इसके अलावा फोन में टच भी नहीं है जिसके यूजर्स सबसे ज्यादा आदी हो गए हैं। इस फोन में न्यूमेरिक कीबोर्ड है।
क्यों नहीं खरीदें – व्हाट्सऐप नहीं चलेगा
अगर आप 3,310 रुपये खर्च करने के बाद भी व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल ऐप को इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको ओपेरा मिनी, स्नैक जैसे कुछ ऐप प्रीलोडेड मिलेंगे।
क्यों नहीं खरीदें- 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
इस समय जहां नए फोन में मिनिमम 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए जा रहे हैं, ऐसे में नोकिया 3310 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरे की मदद से जरूरत के हिसाब से कोई फोटो नहीं ले सकते।