नई दिल्ली, एजेंसी । नोटबंदी के एक महीने बाद यानी 7 दिसंबर से जनधन खातों से 5582.82 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। उस दिन इन खातों में नोटबंदी के मद्देनजर जमा अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी।
जनधन खातों में कुल जमा 7 दिसंबर को 74,610 करोड़ रुपये के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 11 जनवरी को यह घटकर 69,027.17 करोड़ रुपये पर आ गई। 7 दिसंबर से 11 जनवरी की अवधि में जनधन खातों से कुल जमा में 5582.83 करोड़ रुपये की कमी आई।
जनधन खातों की संख्या 26.68 करोड़ है। इन खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए निकासी की मासिक सीमा 30 नवंबर से 10 हजार रुपये तय की गई है। जनधन खातों में जमा की अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये है। 9 नवंबर को 500 और 1000 का नोट बंद करने के दौरान 25.5 करोड़ जनधन खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये की राशि जमा थी।