पटना- NOI । नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार आलोचना कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अब नोटबंदी के 16 साइड इफेक्ट्स बताये हैं। यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक-एक कर नोटबंदी के 16 साइड इफेक्ट्स गिनाते हुए लिखा , “ नोटबंदी से जहां 22 करोड़ लोगों की नौकरी छीन गयी और देश में सैकड़ों मौत हो गयी, वहीं दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी।
व्यापार खत्म है ,व्यापारी त्रस्त और किसान, मजदूर एवं गरीब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि देश में गैर संगठित क्षेत्र में कार्यरत 94% लोगों का रोज़गार खतरे में है और रोजगार, उत्पादन, खपत और निवेश में भारी कमी। आर्थिक व्यवस्था ठप है और फुटकर व्यापारी मरने की कगार पर।