28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  नगर पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण ।

सिधौली सीतापुर ।  नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने आज  सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण  किया वही नहोइया स्थित एक नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन की चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी   उसके उपरांत  तहसील  सभागार में समीक्षा बैठक की  

 जनपद की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस आज  अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिधौली पहुँची   उन्होंने सिधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया  और वहा पर मरीजो से उनका हाल चाल जाना और स्वास्थ्य अधिकारियों को  साफ सफाई और कोविड 19 से बचाव और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए  इसके पश्चात वह सिधौली नगर पंचायत कार्यालय पहुँची और   वहाँ पर अधिकारियों के साथ बैठक की उसके  बाद वह  क्षेत्र के नहोइया गांव पहुँच कर नवनिर्मित भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया  ओर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को शासन द्वारा  संचालित जनकल्याणकारी  योजनाओं  की जानकारी दी उन्होंने बताया कि   जिला स्तर  से संचालित योजनाओं को लोगो को जानकारी दी गयी और उन्होंने  जागरूक किया  उन्होंने कहा शासन की  मंशा है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं   निचले स्तर के नागरिक तक पहुँचे   इसके उपरांत उन्होंने सिधौली तहसील सभागार में जिलास्तरीय  अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की  इस अवसर पर जिलास्तरीय सभी विभागों के अधिकारी और तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें