शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- हमने देखा है कि इंसान क्यों न ही अपनी इक्षाएँ पूरी करे मगर वो अपने घर पर बच्चों की हर इक्षाओं को पूरा होता देखना चाहिता है जिसके लिए वो रात दिन काम भी करता है हमने सुना होगा कर्म करो फल की इक्षा न करो मगर ये कहावत इन दिनों विकास खंड के कार्यों में हाथ बटाने वाले ग्राम रोजगार सेवकों पर सटीक नही बैठ रही है क्योंकि ग्राम रोजगार सेवकों की प्रतिमाह का वेतन उनके द्वारा किये गए कार्यों से बहुत ही कम है बात यही पे खत्म नही होती बात तो अब शुरू होती है क्योंकि ग्राम रोजगार सेवकों को उनका वेतन तो कम मिलता ही है मगर वो वेतन ग्राम रोजगार सेवकों को कब मिलेगा इसका कोई भरोसा नही है।
इसके अलावा और भी समस्यों से जूझ रहे ग्राम रोजगार सेवकों ने बीते दिनों सर्वप्रथम खीरी सांसद को ज्ञापन देकर अपनी बात सरकार तक पहुँचाने को कहा था उसके बाद पलिया विधायक रोमी साहनी को भी ज्ञापन देकर अपनी बात को सरकार तक पहुँचाने को कहा है।
बताते चलें कि विकास खंड निघासन के ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लाक अध्यक्ष आशीष कनौजिया की अगुआई में पलिया विधायक रोमी साहनी से मिलकर नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिसमे ग्राम रोजगार सेवकों को नियमतिकरण सहित अपनी मांगो को लेकर विधायक रोमी साहनी को ज्ञापन सरकार तक पहुँचाने को दिया और साथ ही विधायक से ग्रामरोजगार सेवक संघ ने कहा कि हम लोगों से मनरेगा योजना के अलावा भी ग्राम पंचायत के सभी कार्य कराये जाते है फिर भी हम लोगो को काम के बदले न तो समान अधिकार ही है न तो समय पर मानदेय दिया जाता है हम लोगो पर कार्य के अनुसार सरकार को हम लोगो को राज्य कर्मचारी के बराबर अधिकार व मानदेय मिलना चाहिए जो कि नही मिल रहा इस प्रकार के बिन्दुओं को ज्ञापन के माध्यम से विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुँचाने की बात कही ताकि विधान सभा मे इस बिन्दु पर चर्चा हो।
इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवकों में ब्लाक अध्यक्ष आशीष कनौजिया के साथ संजय गुप्ता, पिन्टू वर्मा,इमरान हुसैन,देवी प्रसाद,जसवन्त यादव,मैथिलीशरण,पलिया ब्लाक अध्यक्ष पंकज भी इस मौके पर मौजूद रहे