28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

न्यायालय के आदेशों को भी ताख पर रखती है थानगांव पुलिस

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

फर्जी तरीके से युवक को पकड़कर किया था बंद ।

राजेन्द्र अवस्थी पुत्र रामकुमार निवासी धमौडा थाना थानगांव को 31 जनवरी को थानगांव पुलिस ने गाँव के अस्पताल के पीछे से पकड़कर अपराध संख्या 38 /17 धारा 13 जुआं अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था थाना थानगांव की पुलिस ने।

जिस बाबत अभियुक्त राजेन्द्र अवस्थी ने न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि-वह दाल खरीदने बाजार जा रहा था अचानक पुलिस ने पकड़कर जेब मे रखे 67 सौ रुपये निकाल लिए और मुकदमा लिखकर भेज दिया था जेल।

न्यायालय में अभियुक्त ने थानगांव पुलिस से की थी पैसों की मांग।

 जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट महमूदाबाद ने थानाअध्यक्ष थानगांव को युवक के पैसे लौटाने का दिया था आदेश ।
न्यायालय के आदेश के बावजूद भी थानगांव पुलिस पैसे देने में कर रही आनाकानी।

तीन दिनों से रुपयों की वापसी के लिये राजेंद्र काट रहा है थाने के चक्कर।
 थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि थानगांव-एसओ है छुट्टी पर ।

मामला संज्ञान में न होकर झाड लिया पल्ला।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें