सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा 24जून 2018
न्यूज़ वन इंडिया की खबर का हुआ असर, प्रमुखता से चलाई थी खबर । सूखे हुए कई तालाबों में भरवाया जाने लगा पानी।
“तालाबों से उड़ रही धूल।प्रशासनिक अमला कर रहा भूल।बूँद बूँद पानी के लिए तड़फ रहे बेजुबान”
शीर्षक से सुक्रवार के दिन खबर प्रकाशित की गई थी।खबर चलने के दूसरे दिन रामपुर मथुरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अटौरा के सियारपुर गाँवमे स्थित तालाब को शानिवार के दिन सुबह से ही इन्जन से पानी भरवाया जाने लगा ।ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को तालाब के भरे पानी मे खूब नहलाया।ग्रामीणों ने न्यूज़ वन इंडिया चैनल को धन्यवाद देते हुए कहा कि चैनल के माध्यम से जन सरोकार से जुड़ी समस्याएं उजागर की जाती हैं।जो जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचती है ।जिनका निस्तारण सही समय पर हो जाता है ।
तालाबो में पानी भरवाए जाने की प्रक्रिया से ग्रामीणों ने खुसी जाहिर की।भीषण गर्मी से राहत दिलवाए जाने के लिए अपनेअपने जानवरों को खूब तालाब के पानी मे नहलाया ।