28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

न्यूज़ वन इंडिया खबर का असर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा के अघीक्षक ने तत्काल प्रभाव से नर्सिंग होम को कराया बन्द ।

खबर प्रकाशन पर पहुची टीम ने नर्सिंग होम संचालक को तीन दिनों का दिया नोटिस।सीतापुर- अनूप पांडेय, देवदत्त त्रिपाठी /NOI– उत्तर प्रदेश जनपद के सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत थाना संदना क्षेत्र में फर्जी क्लीनिक को लेकर न्यूज़ वन इंडिया पर खबर प्रकाशित की थी।जिसमे डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में गैर डिग्री धारक इलाज़ करते पाये गए थे जिसको लेकर न्यूज़ वन इंडिया ने शुक्रवार को प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था।जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के नैय्यर ने संज्ञान में लेते हुए सी एच् सी अधीक्षक मछरेहटा को आदेश दिया ।की जांच कर कार्यवाही कर अवगत कराएं।सी एच् सी अधीक्षक मछरेहटा कमलेश कुमार ने शनिवार करीब 3 बजे रालामऊ स्थित शीतला देवी नर्सिग होम की जांच की तो नर्सिंग होम की कलाई खुलकर सामने आ गयी।नर्सिंग होम में पैरा मेडिकल नही है,जेनम ,एनएम व वार्डबॉय नही मिले व बॉयोमेंडिकल उपलब्ध नही है।सारा सामान(इंजेक्शन,बोतल,दवाई) इधर उधर बिखरी पडी मिली व दो ऑक्सीजन सिलेण्डर बिना लाइसेन्स के रखे मिले।चेकिंग के दौरान कई रसूखदारों से फोन से सीएचसी अधीक्षक से बात भी कराई गई जिसमें कुछ लखनऊ से संबंधित पैरामेडिकल टीम से भी संबंधित लोगों से भी बात कराई गई, मगर सीएचसी अधीक्षक कमलेश कुमार के द्वारा कड़े शब्दों में वहां के कर्मचारियों को फटकार भी लगाई और साथ ही चेकिंग के दौरान 3 मरीज सुनैना सिकन्दरपुर ,सरला त्रिवेदी नगर,रामकुमारी मिली।जिनका इलाज़ गैर डिग्री धारक ब्यकित करते पाये गए।नर्सिंग का रजिस्टेशन जिस ब्यकित के नाम से है वो भी मौके पर नही मिला।व नर्सिंग होम की जीएसटी भी उपलब्ध नही है।अनेक अनियमितता पायी गयी ।सीएचसी अधीक्षक कमलेश कुमार ने मरीजो को मछरेहटा सीएचसी में शिफ्ट कराते हुए नर्सिंग होम को बंद कर ताला लगाते हुए नोटिस जारी कर नर्सिंग होम को बंद रखने का आदेश दिया व 3 दिनों के अंदर दिया सारे डॉक्टर सारे डॉक्यूमेंट तलब किए।मामले में सीएचसी अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम को तीन दिन का नोटिस देकर ताला लगवादिया गया है नोटिस की प्रतिलिपि जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उपजिलाधिकारी मिश्रिख को भेज दी गयी है और नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं आया तो हॉस्पिटल को सीज कर दिया जाएगा। जब इस बीच में फोन से बात कराने के संबंध में अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं बताया मगर वहां पर मौजूद मीडिया टीम के कैमरे में फोन से बात कराने व पैरामेडिकल के संबंधित अधिकारियों से परिचय के संबंध में बताते वहां के फर्जी नर्सिंग होम के कुछ लोग कैद हो गए. मगर इन बातों से कोई भी अधीक्षक पर प्रभाव नहीं पड़ा और कार्यवाही कर नर्सिंग होम को बंद करा दिया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें