नई दिल्ली, न्यूज़ वन इंडिया। टीवी जगत के वरिष्ठ और चर्चित पत्रकार रवीश कुमार से न्यूज़ वन इंडिया के संपादक मो इरफान शाहिद ने की मुलाक़ात। इरफान शाहिद ने वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार से पत्रकारिता व पत्रकारों के मुद्दे पर की बातचीत। इस इंटरव्यू में रवीश ने अपने अनुभव को साझा करते हुए पत्रकारिता के तमाम पहलुओं पर बात की।
रवीश से पूछे गए सवाल व उस पर दिए गए जवाब के कुछ अंश… सवाल – आज के युग के नवजवान या भावी पत्रकार कंफ्यूज हैं कि किन मुद्दों की रिपोर्टिंग करनी चाहिए और कैसे ??
1. पत्रकार ज्यादा से ज्यादा फैक्ट्स खोजें और आर्थिक क्षेत्र में अपने आपको विशेषज्ञ बनाये- रवीश कुमार
2. सत्ता का तंत्र का ज़्यादातर खेल आर्थिक क्षेत्र में होता है – रवीश कुमार
3. उत्तर भारत के हिंदी व उर्दू भाषी लोग इस खेल को कम समझ पाते हैं – रवीश कुमार
4. राजनीतिक मुद्दों पर कम ध्यान दे, क्यूंकि वहीँ से सरकार का एजेंडा आता है- रवीश कुमार
5. आसपास की सरकारी योजनाओं पर अपनी नज़र रखे – रवीश कुमार
6. अस्पताल व शिक्षा पर अपनी पकड़ ज्यादा बनायें नए पत्रकार – रवीश कुमार
सवाल- एक अच्छा पत्रकार कैसे बनें ???
1. अच्छा पत्रकार बनने के लिए खूब पढना पड़ेगा – रवीश कुमार
2. कई सोर्सेस से पढने की सख्त ज़रुरत है – रवीश कुमार
gud one..